राँची महापौर की कार में ट्रक ने मारी टक्कर,बाल बाल बचीं महापौर सहित अन्य लोग,मधुबन से राँची आने के दौरान घटना हुई थी

राँची।झारखण्ड के बोकारो जिले के बेरमो थानांतर्गत फुसरो-डुमरी मुख्य मार्ग पर फुसरो ओवर ब्रिज पर एक ट्रक ने सोमवार को राँची नगर निगम की महापौर व भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा की कार में टक्कर मार दी।घटना में श्रीमती आशा लकड़ा बाल-बाल बच गयीं।उनकी इनोवा कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ओवरब्रिज पर वाहन मालिक के आने के इंतजार करने के बाद वह बेरमो थाना चली गईं।थाना में कार की मरम्मत करवाने के ट्रांसपोर्टर के भरोसा देने के बाद महापौर राँची के लिए निकली।

बताया गया कि महापौर आशा लकड़ा अपनी कार (जेएच 01 डीजे 2992) से दो अंगरक्षकों व दो सहयोगियों के साथ गिरिडीह के मधुबन में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से राँची लौट रही थीं।इसी दौरान ट्रक (जेएच 15 टी 9682) बालीडीह डालमिया सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट लेकर डोभी जा रहा था।फुसरो ऑवरब्रिज पर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।संयोगवश कार की रफ्तार कम थी।मेयर के अनुसार फुसरो ऑवरब्रिज पर ट्रक चालक ने ट्रक से गुटका थूकते हुए उनकी कार में टक्कर मार दी। यदि कार तेज रफ्तार में होती तो कार ओवरब्रिज से नीचे गिर जाती। एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं ट्रक चालक ने बताया कि वाहन डालमिया सीमेंट में ट्रांसपोर्टर के अधीन चलता है।।ट्रक मालिक देवघर का है। ओवरब्रिज पर गाय बैठी थी।उसे बचाने के क्रम में कार में टक्कर हो गयी।इधर घटना की जानकारी पाकर भाजपा जिला मंत्री विक्रम पांडेय समेत कई लोग वहां पहुंच गये।