दोस्तों का जन्मदिन मनाने निकले थे लेकिन तीन दोस्त की एक साथ निकली अर्थी….

साहिबगंज।जिले में शुक्रवार को तीन दोस्त अपने मित्र का जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये दिन उनके लिए आखिरी साबित होगा।एक सड़क हादसे में तीनों दोस्त अकाल काल के गाल में समा गए।।शुक्रवार को दिन में हुए एक्सीडेंट में जख्मी एक युवक की देर रात मौत हो गयी।बता दें शुक्रवार को सड़क हादसे में दो दोस्त रोहन महतो और सूरज राय की मौत मौके पर हो गई थी, तीसरे दोस्त रोहित साह की मौत मालदा में इलाज के दौरान देर रात को हो गई।इस घटना से राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में गम का माहौल है। इनके परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है। यह घटना तीनपहाड़ और राजमहल के बीच कठ पुल के पास हुई थी।तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और लोहा के बैरिकेड से टकरा गयी थी, जिसमें दो की मौत मौके पर ही हो गयी और एक युवक बुरी तरह से जख्मी हुआ था।राजमहल के 18 साल के सूरज राय और तीनपहाड़ के 18 वर्षीय रोहन महतो की मौत घटनास्थल पर हो गई।जबकि तीसरा दोस्त राजमहल के नीलकोठी का रहने वाला 21 वर्षीय रोहित साह राजमहल अनुमंडल अस्पताल से रेफर कर दिया था।लेकिन देर रात इसने भी दम तोड़ दिया।शनिवार को तीन दोस्त का अंतिम संस्कार राजमहल के मुक्ति धाम गंगा घाट पर किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दोस्त एक मोटरसाइकिल पर किसी अन्य दोस्त का जन्मदिन मनाने के पहुंच रहे थे।वो तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चले थे और किसी ने हेलमेट भी नहीं पहना था, बाइक सूरज राय चला रहा था।सूरज राय वर्ग 11वीं का छात्र था जो बोकारो में रहकर पढ़ाई करता था। तीन दिन पहले घर छुट्टी में घर आया था। इसके पिता रंजित राय पुलिस विभाग में दुमका में चालक के पद पर कार्यरत हैं।वहीं रोहन के पिता अंबिका प्रसाद पेशे से किसान हैं। रोहन राजमहल में इंटर कॉलेज में पढ़ता था और कासिम बाजार में किराए के मकान में रहता था। वहीं रोहित राय के पिता सब्जी बेचकर अपना घर चलाते हैं।दोस्तों की मौत की घटना से पूरा शहर गम में था कि ओझा टोली गंगा घाट पर जूडो कराटे चैंपियन हिमांशु ओझा की मौत की खबर ने सबको सन्न कर दिया।उसकी मौत नदी में स्नान करने के दौरान हुई।