Ranchi:आदिवासी समाज ने विशाल जुलूस निकाला,जुलूस सरना धर्म कोड का प्रस्ताव पारित होने की खुशी में निकाला गया।

राँची।राजधानी राँची में आज आदिवासी समाज ने विशाल विजय जुलूस निकाला। सरना धर्म कोड का प्रस्‍ताव पारित होने की खुशी में यह जुलूस निकाला गया। इससे पूर्व सिरम टोली सरना स्थल में मंगलवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। केंद्रीय सरना समिति, राजी पड़हा समिति, युवा सरना समिति, सरना आदिवासी लोहरा समाज, हटिया विस्थापित मोर्चा, आदिवासी सरना समिति, जगन्नाथपुर बड़का गढ़ आदि इसमें शामिल हुए।

इन संगठनों की ओर से झारखण्ड विधान सभा का विशेष सत्र बुलाकर सरना धर्म कोड बिल पास करके केंद्र सरकार के पास भेजने के फैसले का स्वागत किया गया। राज्य सरकार और विपक्ष के निर्णय का समर्थन जताने के लिए निकाला गया। यह विजय जुलूस सिरम टोली सरना स्थल से अल्बर्ट एक्का चौक तक गया। इसके अलावा विधानसभा में आए हुए सभी विधायकों को सरना गमछा देकर स्वागत किया गया।

सरना स्थल पर पूजा की गई

जुलूस से पहले सरना स्थल पर पहान के द्वारा पूजा अर्चना की गई। इसमें मुख्य रूप से अजय तिर्की,संतोष तिर्की,रामशरण तिर्की, प्रोफेसर प्रवीण उरांव ,धर्मगुरु जयपाल उरांव ,अजीत उरांव ,राहुल उरांव, कर्मा लिंडा,धंज्जु ,विजय तिर्की छोटू आदिवासी अशोक लोहरा रूपचंद केवट मानू तिगा गेना उरांव संजय लोहरा प्रकाश हंस अमित गाड़ी विकी लिंडा रोहित हंस राजकुमारी उरांव रश्मि मींज सीता खलखो सुभानी तिग्गा शामिल रहे।