#Breaking:एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देष पर डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में राँची पुलिस ने पीएलएफआई के तीन उग्रवादी को गिरफ्तार किया है,हथियार भी बरामद.

राँची।राजधानी राँची में रहकर लेवी वसूलने ,हत्या की घटना को अंजाम देने से पहले पीएलएफआई संगठन से जुड़े तीन उग्रवादी गिरफ्तार हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार राँची एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय 1 नीरज कुमार के नेतृत्व में नामकुम थाना पुलिस ने क्षेत्र के केतारी बागान घाट रोड से एक मकान से दो उग्रवादी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार उग्रवादी विनय तिग्गा और कचना पाहन है।वहीं इन दोनों की निशान देही पर पुलिस ने पंडरा ओपी क्षेत से एक और उग्रवादी सन्नी कच्छप को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।नामकुम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक दर्जन से ज्यादा गोली बरामद किया है।वहीं पंडरा ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और आधा दर्जन से ज्यादा गोली बरामद की है।अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुए उग्रवादी राँची में किसी बड़ी अपराधिक घटना का अंजाम देने के किराये के मकान में रहने आया था और फिराक में थे लेवी और किसी जमीन कारोबारी की हत्या करने करने के फिराक में था।लेकिन इससे पहले राँची पुलिस की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है इन सभी उग्रवादियों की गिरफ्तारी राँची के अलग अलग जगहों से हुई है।फिलहाल पुलिस गिरफ्तार हुए उग्रवादियों के निशानदेही पर कारवाई करने में जुटी हुई है।गिरफ्तार उग्रवादियों के सम्बंध में आज पुलिस खुलासा कर सकती है।

बता दें अभी हाल के दिनों में शहर में से कई उग्रवादी और बड़े अपराधियों को राँची पुलिस ने गिरफ्तार किया है।ये सभी किसी घटना को अंजाम देने से पहले किराये का मकान लेकर रह रहा था।लेकिन राँची पुलिस की कामयाबी है कि कई उग्रवादी और बड़े बड़े अपराधी जेल में है।