Ranchi:मार्बल और टाइल्स कारोबारी से पीएलएफआई के एरिया कमांडर के नाम से पत्र भेजकर मांगी गई रंगदारी,नहीं देने पर जान मारने की धमकी,जांच में जुटी है पुलिस

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बगान स्वर्णरेखा नदी तट स्थित डेकोरेटिव टाइल्स प्रतिष्ठान के संचालक गणेश कुमार से पीएलएफआई के एरिया कंमाडर श्याम टाइगर के नाम से पर्चा भेजकर रंगदारी मांगी है।इसको लेकर व्यव्सायी ने नामकुम थाना में मामला दर्ज कराया है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

व्यव्सायी ने नामकुम थाना में दिए आवेदन में कहा की 5 जून 2022 दिन रविवार को सेकेंड हाफ में दुकान बंद रहती है।इस कारण वो बाहर गया था।जब वो रात 8.30 बजे घर लौटा तो उसके स्टाफ के पत्नी ने एक लिफाफा दिया।और कहा कि एक टुकटुक वाला आदमी आया था और ये लिफाफा दिया कहा कि अपने मालिक को दे देना।

लिफाफे को जब खोलकर देखा तो पीएलएफआई का लाल रंग से लिखा पत्र मिला है जिसमें लिखा है कि “मैं राँची का एरिया कमांडर श्याम टाइगर हमारे संगठन का सहयोग करें संगठन आपके साथ है।कुछ राशि का सहयोग कीजिये।संगठन में सहयोग नहीं करने पर संगठन अपनी फौजी कार्रवाई करेगी।सावधान प्रशासन को सूचित करने पर हम अपनी कार्रवाई करेंगे।कभी भी कहीं भी किसी भी सदस्य को गोली मार दी जाएगी।हो सके तो आपके ट्रांसपोर्टिंग में लगे सदस्य के साथ कुछ हो सकता है।सोच समझकर निर्णय लीजिएगा।अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।”

इधर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पत्र की जांच कर रहे है।वहीं बताया गया कि जिस टुकटुक वाले ने लिफाफा दिया वो भी बस्ती में रहते है।जब टुकटुक वाले पूछताछ की गई तो टूक टूक वाले ने बताया कि उसे किसी युवक ने कहा ये लिफाफा टाइल्स मालिक को दे दीजिए।उसके कहने पर वो गया और बाहर महिला थी उसे दे दिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।कौन है युवक जिसने लिफाफा देने कहा,क्या सही में पीएलएफआई संगठन से जुड़ा है या फर्जी पत्र देकर व्यव्सायी को डराने की कोशिश की गई है।हर विंदुओं की जांच की जा रही है।