Ranchi:चालक और खलासी ने रची थी ट्रक से इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़फाने की साजिश,ट्रक से सामान गायब करने वाला दो आरोपी धराया,चार फरार

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र में पिछले हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी हुए सामान बरामद की है।पुलिस ने सलाउद्दीन अंसारी एवं रमजान शेख़ (दोनों मारमोमुंडा ,जिला देवघर निवासी) को गिरफ्तार किया है।इस सम्बंध में डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी।

बताया गया कि राँची स्थित एलजी गोदाम से इलेक्ट्रानिक सामान लेकर ट्रक जमशेदपुर के लिए निकला था।परंतु जमशेदपुर नहीं पहुंचा।उसके बाद गोदाम के मैनेजर ने सूचना नामकुम थाना को दी।पुलिस ने ट्रक को नामकुम थाना क्षेत्र के बयांगडीह में खाली बरामद किया था।

इधर गोदाम मैनेजर द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।अनुसंधान में जानकारी मिली की ट्रक चालक मंटू अंसारी एवं खलासी राजा उर्फ मोहम्मद मोमीन ( दोनों गिरीडीह निवासी) की मिलीभगत से चोरी हुई थी। जिसमें देवघर से सलाउद्दीन एवं रमजान अन्य दो साथियों के साथ पिकअप वैन लेकर देवघर से बयांगडीह पहुंचे थे एवं सामान लेकर देवघर चले गए थे।पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी रमजान राजमिस्त्री का काम करता है।चालक मंटू अंसारी के कहने पर घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 9 वाशिंग मशीन,दो माइक्रोऑभन ,दो एयर कंडीशन,एक मोबाइल जब्त किया है।छापामारी टीम में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी,एसआई अनिमेष शांतिकारी,एसआई रंजीत कुमार, सशस्त्र बल शामिल थे।