Ranchi:1932 खतियान के विरुद्ध विरोध करने पर 6 लोगों को जिला प्रशासन ने भेजा नोटिस

राँची।झारखण्ड में पिछले कई वर्षों से स्थानीय नीति का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ था।कई सरकारें आई और गई मगर इस नीति पर कोई भी फैसला नहीं।इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने 14 सितंबर 2022 को मंत्रिमंडल की बैठक में 1932 खतियान का प्रस्ताव पास कर दिया था।इसी दौरान 1932 खतियान के विरुद्ध विरोध करने पर छह लोगों को राँची जिला प्रशासन ने नोटिस भेजा है।जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है। उनमें प्रदीप तिवारी,कैलाश यादव, रंजन कुमार, नवनीत कुमार, बिट्टू मिश्रा और रामकुमार यादव शामिल है यह सभी धुर्वा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

क्या कहा गया है भेजे गए नोटिस में

राँची जिला प्रशासन के द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि मुझे प्रतीत कराया गया है, कि यह संभव है, कि आप परिशांति भंग करेंगे या ऐसा कार्य करेंगे. जिसे संभावना है कि पर शांति भंग होगी. इसलिए आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता द्वारा 19 सितंबर को कोर्ट में 10:30 बजे इस बात का कारण दर्शाने के लिए उपस्थित हो, कि आपसे से यह अपेक्षा क्यों ना की जाय एक वर्ष की अवधि के लिए शांति कायम रखने के लिए 50 हजार रूपया का बंधपत्र और उसी राशि का दो प्रतिभूतियों के साथ प्रस्तुत करने का आदेश दिया जाए।