गिरिडीह:बारात को लेकर जा रही बस पलटी,एक बाराती की मौत,तीन लोग गंभीर

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के गावां इलाके में भीषण सड़क दुर्घटना हुई।बताया गया कि गावां थाना क्षेत्र के पटना-बादीडीह मुख्य मार्ग पर भेलवा के पास बारातियों को ले जा रही मासूम रोडवेज की बस असंतुलित होकर पलट गई। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत गई है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटना मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे हुई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बस के नीचे दबे लोगों को निकाला गया।वहीं 108 एंबुलेंस के माध्यम से तीनों घायलों को सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका का इलाज किया जा रहा है। मृतक की पहचान बादीडीह निवासी 65 वर्षीय मुंशी महतो के रूप में हुई है। सूचना पर घटना स्थल गावां पुलिस मौके पर पहुँची।इधर घटना से आक्रोशित परिजनों ने मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया है। परिवार मुआवजे की मांग करने लगा।

बताया जा रहा है की बस चंदोरी से बारात वापस लेकर गावां के भीखी जा रही थी। इसी दौरान अचानक पटना बादीडीह मुख्य मार्ग पर दुर्घटना हो गई। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोगों के साथ-साथ जेसीबी की मदद ली गई। बस में करीब दो दर्जन लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।मौके पर बीडीओ महेंद्र रविदास,इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी पहुंच थे।