घूसखोर चिकित्सा पदाधिकारी को एसीबी ने पांच हजार रुपया घूस लेते किया गिरफ्तार.

गिरिडीह : एसीबी धनबाद की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.कुंदन कुमार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ धनबाद ले गई और वहां डॉक्टर से पूछताछ कर रही है.

घूस मांगे जाने की एसीबी से कि गई थी शिकायत:-

बेंगाबाद प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.कुंदन कुमार के द्वारा पांच हजार रुपया घूस मांगे जाने की शिकायत वादी के द्वारा धनबाद एसीबी को लिखित आवेदन देकर की गई थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया और मामले के सत्यापन के दौरान डॉक्टर के द्वारा घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई.जिसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछा कर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.कुंदन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

वर्ष 2020 में एसीबी का तीसरा ट्रैप:-

वर्ष 2020 में एसीबी ने तीन लोगों को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.बता दे कि इससे पहले एसीबी जमशेदपुर ने चाईबासा में दरोगा और जमशेदपुर में मुखिया को गिरफ्तार किया था.जिसके बाद एसीबी धनबाद ने तीसरा ट्रैप
चिकित्सा पदाधिकारी को रंगे हाथ घुस लेते हुए गिरफ्तार किया.