सिमडेगा:पुलिस के साथ पीएलएफआई का मुठभेड़ दस्ता का एक सदस्य गिरफ्तार…

विकास साहू

सिमडेगा:-सिमडेगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता पीएलएफआई संगठन के साथ मुठभेड़ के बाद एक पीएलएफआई सूचित सिंह जोनल कमांडर के दस्ता सदस्य को किया गिरफ्तार एसपी अभियान श्री निर्मल को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि सिमडेगा पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि 4 जनवरी को ओड़गा ओपी जलडेगा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ टोली जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन चार सदस्य घूम रहे हैं जो अपना संगठन मजबूत करने एवं लेवी लेने की फिराक में है। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिमडेगा द्वारा ओपी प्रभारी देव कुमार दास को अविलंब दल बल के साथ पहाड़टोली जंगल में सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु भेजा गया ।पुलिस पार्टी को आता देख तीन चार लोग फायर करते हुए जंगल की ओर भागने लगे पुलिस के द्वारा भी जवाबी फायरिंग करते हुए उनका पीछा किया गया। भागते हुए उग्रवादियों में से एक उग्रवादी डगमगा कर गिर गया जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा पकड़ लिया गया ।बाकी तीनों उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे ।इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक श्री निर्मल गोप एवं प्रभारी गिरदा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ।

पकड़े गए उग्रवादी से नाम पता पूछने पर अपना सोमा सुरीन पिता याकूब सुरीन बेदोसेरा बृंगाटोली जलडेगा बताया। वहीं पकड़े गए उग्रवादी के पास से 315 बोर का रायफल और 2 जिंदा गोली, 3 खोखा बरामद हुई। वहीं आरोपी के खिलाफ में जलडेगा ओड़गा ओपी थाना कांड संख्या 01/2020 एवम धारा 147/148/149/353/307/25(1-बी)ए,26/27/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 (i)(ii)सीएलए तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया वही गिरफ्तार करने वाले टीम में मुख्य रूप से एसपी अभियान निर्मल गोप थाना प्रभारी ओड़गा देव् कुमार दास, थाना प्रभारी गिर्दा शैलेंद्र कुमार सिंह, एएसआई चंद्र देव सिंह,हवलदार साहेब राम सोरेन,नवनीत नवल,लक्ष्मण उरांव, एवं सैट 57 के जवान शामिल थे।