LATEHAR:पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पाँच नक्सली समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद..

लातेहार:लातेहार पुलिस टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बालूमाथ थाना क्षेत्र के तितिर महुआ जंगल से टीपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल एरिया कमांडर कार्तिक सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार हुए उग्रवादियों में सब जोनल कमांडर कार्तिक गंझू, जगेश्वर गंझू, रंजीत गंझू ,पप्पू गंझू और रूपलाल गंझू शामिल है।

गिरफ्तार हुए उग्रवादियों के पास से पुलिस कार्बाइन, तीन राइफल,423 गोली और नक्सली पर्चे बरामद किए.लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी का दस्ता बालूमाथ एवं लावालोंग थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में भ्रमणसील है।एनटीपीसी उग्रवादियों के द्वारा लोगों को धमकाने और लेवी वसूलने के लिए बड़ी घटना का अंजाम देने की फिराक में हैं।मिली गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार एसपी प्रशांत आनंद के द्वारा एक छापेमारी दल का गठन किया गया छापेमारी टीम जब बालूमाथ थाना क्षेत्र के तितिर महुआ जंगल पहुंची तो देखा कि कुछ हथियारबंद दस्ते जो पुलिस को देख कर भाग रहे हैं।जिसके बाद छापेमारी दल के द्वारा सभी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार हुए नक्सलियों के निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में छिपा कर भारी मात्रा में पुलिस का लूटा हुआ हथियार और गोली बरामद किया।