नदी में गिरी स्कॉर्पियो..मुखिया,उप सरपंच और वार्ड सदस्य की मौत,शादी समारोह में जाने के दौरान हुआ हादसा, ग्रामीणों ने निकाले शव….

बिहार के रोहतास में बुधवार रात शादी समारोह में जा रही एक स्कॉर्पियो पुल पर चढ़ने के दौरान नदी में जा रही, जिसमें गाड़ी में मौजूद मुखिया समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों दिनारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है कि सात लोग गाड़ी में सवार होगर शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिनारा की तरफ जा रहे थे। तभी कंचन नदी के सेमरी पुल पर हादसा हो गया। घटना दिनारा थाना क्षेत्र के योगियां-दिनारा पथ की है।मृतकों में बिसी कलां पंचायत के मुखिया उमेश पासवान, उप सरपंच विपिन बिहारी गोस्वामी और वार्ड सदस्य महेंद्र पाल के रूप में की गई है। हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मुखिया के परिजनों को सूचना दी गई है। मौत की सूचना से मुखिया के घर कोहराम मच गया है। परिजन आनन-फानन में घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।पुलिस के मुताबिक, फिलहाल शवों को बाहर निकाला गया।आज शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।दिनारा थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि मुखिया समेत तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों में उप सरपंच विपिन बिहारी गोस्वामी और वार्ड सदस्य महेंद्र पाल शामिल हैं।