गिरिडीह:बिहार के एक दारोगा की कोर्ट के बाहर सास ने जमकर धुनाई कर दी…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह सिविल कोर्ट के बाहर बिहार के एक दारोगा की पिटाई बुधवार को उसकी सासू माँ ने भरी कचहरी में कर दिया। इस दौरान दारोगा बाबू को उसकी सासू माँ ने चप्पलों से पीटा तो बाल पकड़ कर दो चार थप्पड़ भी जड़ दिए। कुछ पल तक इस घटना को देखने के लिए ही काफी संख्या में वकीलों की भीड़ जुटी। लेकिन महिला के तेवर के कारण कोई वकील दारोगा को पीटने से बचा नही पाया।लिहाजा, महिला ने अपने दारोगा दामाद को भरे भीड़ में जमकर धुनाई कर दी।इस दौरान नगर थाना पुलिस वक्त पर कोर्ट रोड पहुंच कर दोनो पक्ष को शांत कराई तो मामला शांत हुआ। पुलिस भी घटनास्थल से इस दौरान बिहार के दारोगा को नगर थाना ले गई। जहा दोनो पक्षों से पूछताछ किया गया है।

जानकारी के अनुसार बिहार के गया निवासी दारोगा कुंदन चौधरी की शादी 3 साल पहले गिरिडीह के जमुआ के लताकी गांव में हुआ था।शादी के वक्त ससुराल वालों ने कुंदन चौधरी को दहेज के रूप में जमीन ही दिया था।लेकिन दारोगा ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर लिया। और पहली पत्नी को उसके मायके छोड़ दिया। इसे गुस्से में आकर दारोगा की पत्नी ने गिरिडीह के फैमिली कोर्ट में केस दर्ज कराई थी और बुधवार को दोनो पक्ष के लोग तारीख होने के कारण कोर्ट पहुंचे थे।और इसी क्रम में सास ने दारोगा दामाद को सास ने अन्य के साथ मिलकर जमकर धुनाई कर दिया।