Ranchi:झारखण्ड राज्य तेजस्विनी कर्मचारी संघ ने धुर्वा में किया प्रदर्शन,पुलिस ने डीएवी स्कूल के पास रोका

-तीन डीएसपी,तीन थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात,मांग को लेकर धूप में भी नारेबाजी करती रही महिलाएं

राँची।झारखण्ड राज्य तेजस्विनी कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने कर्मियों को डीएवी स्कूल के पास ही रोक दिया। तेज धूप के बाद भी कर्मी प्रदर्शन करते रहे। इन्हें रोकने के लिए हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा,ट्रैफिक डीएसपी कवींद्र,साइबर डीएसपी यशोधरा सहित तीन थाना प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की थी। प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रभात तारा मैदान से जुलूस के रूप में चल कर प्रोजेक्ट भवन, राँची तक जाना था। प्रोजेक्ट भवन, राँची का घेराव करने उर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी थी। लेकिन पूरे इलाके में जिला प्रशासन की ओर से 144 धारा लगा दिया गया था।

पुलिस की बेहतर तैयारी,नहीं बाधित हुआ मार्ग

धरना-प्रदर्शन को लेकर राँची पुलिस की बेहतर तैयारी थी। इस लिए सरकारी काम-काज में व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ। ना ही यातायात व्यवस्था बाधित हुई। विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं होने दिया गया। शांति तरीके से कर्मियों का प्रदर्शन चलता रहा।