Ranchi:पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा,उड़ान भरने से पहले विमान के इंजन में आई खराबी…..

राँची। राजधानी राँची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे उड़ान भरने से पहले इंडिगो की फ्लाइट के अचानक इंजन में खराबी आ गई। इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद विमान के उड़ान को कैंसिल कर दिया गया।उड़ान भरने से पहले ही पायलट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और रिपेयरिंग टीम को तकनीकी खराबी की जानकारी दे दी।जिसके बाद रिपेयरिंग करने वाली टीम और इंजीनियर मौके पर पहुंचकर विमान में आई तकनीकी खराबी की जांच में जुट गए।

उड़ान भरने से पहले ही इंडिगो की विमान संख्या 6E 7562 के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। जिसकी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिलते ही यात्रियों को विमान से बाहर निकाल दिया गया और विमान में आई तकनीकी खराबी की जांच में रिपेयरिंग टीम को लगा दिया गया है।यह विमान राँची से कोलकाता के लिए उड़ान भरती है। लगभग डेढ़ सौ यात्री इस में बैठे हुए थे और कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाले थे।लेकिन सही समय पर पायलट ने तकनीकी खराबी की जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी। जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों को विमान से बाहर निकाल दिया गया।