Ranchi:7000 रुपये घूस लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी, जमीन का म्यूटेशन के नाम पर ले रहा था घूस….

राँची।जिले के चान्हो में एसीबी राँची की टीम ने चान्हो अंचल के राजस्व कर्मचारी व्यांजन मिंज उर्फ मेंजामीन कुजूर को 7000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित तहसील कचहरी के निकट रघुनाथपुर के कोको नवाटोली निवासी सुनीत उरांव से उसने पांच डिसमिल जमीन का म्यूटेशन करने के एवज में 11 हजार रुपए घूस की मांग की थी।सुनीत उरांव घूस नहीं देना चाहती थी।सुनीता ने इसकी शिकायत एसीबी राँची कार्यालय में की। एसीबी ने शिक़ायत दर्ज करते हुए जांच की तो सही पाया गया।उसके बाद एसीबी की टीम राँची से घूसखोर कर्मचारी को पकड़ने के लिए चान्हो पहुँचीं।जैसे ही सुनीत उरांव के द्वारा सात हजार रुपए राजस्व कर्मचारी की दिया।वैसे ही एसीबी की टीम ने 7000 हजार घूस लेते दबोच लिया है। एसीबी की टीम व्यांजन मिंज उर्फ मेंजामीन कुजूर को गिरफ्तार कर अपने साथ राँची लेकर आई। बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मचारी व्यांजन मिंज उर्फ मेंजामीन कुजूर कुछ दिनों से सीआई के प्रभार में भी था।