Ranchi: तमाड़ में नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट, आईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल.

रांची: तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भी नक्सली अपने हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं चुनाव के दौरान नक्सली एक के बाद एक घटना का अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं इसी दौरान नक्सलियों ने तमाड़ थाना क्षेत्र के विजयगिरी पहाड़ी के सिया कुल्लू के पास नक्सलियों ने रविवार की अहले सुबह 5:30 बजे के आसपास आईडी ब्लास्ट किया.नक्सलियों के द्वारा किए आईडी ब्लास्ट कोबरा बटालियन के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची का मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

मतदान कराकर वापस लौट रहे थे जवान:-

मिली जानकारी के अनुसार विजय गिरी क्षेत्र में मतदान कराकर कोबरा बटालियन के जवान रविवार की सुबह वापस आ रहे थे इसी दौरान नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया जिनमें दो कोबरा बटालियन के जवान घायल हो गए.नक्सलियों के द्वारा आईडी ब्लास्ट करने के बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जंगल में सर्च अभियान शुरू कर दिया है और नक्सलियों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

तमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे को किया विफल:-

झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव समाप्त हो गया चुनाव से पहले आशंका जताई जा रही थी कि नक्सली तमाड क्षेत्र में मतदान को बाधित करने के लिए किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. लेकिन रांची पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को एक भी मंसूबे को सफल नहीं होने दिया.चुनाव से पहले तमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था जिसका असर यह हुआ कि नक्सली चुनाव के दौरान दुबके रहे और किसी भी घटना का अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए.