Ranchi:मोबाइल के लिए बहु की हत्या रॉड से वारकर कर दिया था,मृतका के सास,ससुर और ननद गिरफ्तार

राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक महिला की हत्या हुई थी।पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।बताया गया की बेटी के साथ मोबाइल फोन को लेकर हुई मारपीट से गुस्साए ससुर ने लोहे के रॉड से वार कर बहु की हत्या कर दी थी।तमाड़ थाना क्षेत्र के बेलबेड़ा उदय टोला की रहने वाली 35 साल की गीता सरदार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। गीता सरदार की 10 अक्तूबर को सिर पर रॉड से वार कर हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद मौके से ससुर मड़की मुंडा, सास साबी देवी और ननद सुकरू कुमारी भाग निकली थी।

इधर घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची तमाड़ थाना पुलिस ने गीता सरदार का शव बरामद किया था।इस सम्बंध में ग्रामीण एसपी ने बुधवार को बताया कि घटना के बाद आरोपियों की तलाश में बुंडू के एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कई स्थान पर छापामारी की गयी। इसी क्रम में तीनों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मृतक गीता सरदार के ससुर मड़की मुंडा ने बताया कि मृतका(बहु) मेरी बेटी सुकरू के साथ मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हो रहा था। इसी क्रम में मैंने कमरे में पड़े लोहे के रॉड से बहु के सिर पर वार कर दिया। एक के बाद एक के बाद कई वार से मेरी बहु वहीं गिर गयी। इसके बाद हम तीनों वहां से भाग गए थे।बताया कि गीता की 14 साल पहले मड़की मुंडा के बेटे राजेंद्र सिंह मुंडा से शादी हुई थी। चार साल तक गीता को कोई संतान नहीं होने पर पति ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली और कहीं चला गया।