Ranchi:अपराधियों का दुस्साहस,पहले शिक्षिका को पटका,फिर कान की बाली छिन हुए फरार,सीसीटीवी में कैद…..

राँची।राजधानी राँची के धुर्वा थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस इस तरह से बढ़ गया है कि अपराधी एक शिक्षिका को घर जाने के क्रम में पहले सड़क पर अकेली पाकर पटकते है फिर उनकी कान की बाली लूट कर फरार हो जाते है। इस संबंध में शिक्षिका कनक लता ने धुर्वा थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना शनिवार दिन के 3.15 बजे की है। डीपीएस स्कूल के पीछे प्रगति इनक्लेव में रहने वाली कनक लता डीएवी स्कूल सेक्टर तीन से पढ़ा कर अपने घर लौट रही थी। इसी क्रम में सेक्टर तीन में सीडी 338 के सामने पीछे से एक लड़का आया। उसने पहले शिक्षिका पर हमला किया। वह गिर गई। उनका सोने का चेन व कान की बाली अपराधी ने छिनने की कोशिश की।शिक्षिका ने उसका विरोध भी किया लेकिन उसने तेजी से झटका दे उन्हें सड़क पर पटक दिया। फिर उनकी कान की बाली छिन अपने दूसरे साथी, जो बाइक से आगे की ओर खड़ा था, उसके साथ फरार हो गया। हालांकि इस घटना में दोनों अपराधी सीसीटीवी में कैद हो गए।कनक लता ने बताया कि अपराधियों की उम्र 18 से 20 साल के बीच होगी। उनके साथ मारपीट व कान की बाली छिनने वाले अपराधी ने मुंह को रूमाल से बांध रखा था ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर खोजबीन कर रही है। हालांकि अपराधियों को अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।