Ranchi:बेगूसराय से नाबालिग लड़की पहुँच गई राँची,आरपीएफ ने पकड़ा, बताई पिता के डांटने पर बेगूसराय से राँची आ गई

राँची।बिहार के बेगूसराय के बरौनी की रहने वाली एक नाबालिग लड़की पिता के डांटने से नाराज होकर राँची आ गई। यह लड़की गोरखपुर हटिया मौर्या एक्सप्रेस से राँची पहुंची थी और रेलवे स्टेशन पर भटक रही थी। आरपीएफ की मेरी सहेली टीम की इस पर नजर पड़ी तो लड़की से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि वह घर से नाराज होकर माता-पिता को बिना बताए चली आई है। इसके बाद उससे माता-पिता का मोबाइल नंबर लिया गया। उन्हें सूचना दे दी गई है। किशोरी को आगे की कार्रवाई के लिए चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया गया है।

राजधानी में छूट गए थे वाल आर्ट के रोल,आरपीएफ ने खोज कर यात्री को सौंपा

इधर,राजधानी एक्सप्रेस में लोहरा कोचा के रहने वाले एक यात्री का वाल पर लगाने वाला रोल छूट गया था। तीन रोल छूटे थे। इनकी कीमत 4000 रुपये के आसपास है। ये रोल लोहरा कोचा के रहने वाले इमरान खान का था। इमरान ने इसकी सूचना आरपीएफ को देकर रोल की तलाश करने की बात कही। इसके बाद आरपीएफ ने राजधानी एक्सप्रेस में रोल की तलाश की और इमरान खान को हटिया रेलवे स्टेशन बुलाकर रोल सौंप दिया।