Ranchi:ऑपरेशन नारकोश में रेल पुलिस को मिली सफलता,राँची रेलवे स्टेशन पर प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार….

राँची। रेल पुलिस को ऑपरेशन नारकोश के तहत सफलता मिली है।सोमवार की देर शाम रेल पुलिस ने राँची रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान के दौरान पांच तस्करों को प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।पांच तस्करों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।दरअसल, पांचों आरोपी राँची रेलवे स्टेशन से प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर वानांचल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने की तैयारी में थे।वहीं स्टेशन पर जांच अभियान चला रही रेल पुलिस ने संदेह के आधार पर पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान आरोपियों के पास से कुल 1285 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें बरामद की गई है।जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुएप बताई जाती है।वहीं जांच के दौरान आरपीएफ की टीम ने बरामद कफ सिरप को लेकर कागजाज की मांग की तो आरोपी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद आरपीएफ ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और रेल थाना ले गई।वहीं पुलिस ने जब तस्करों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित कफ सिरप कोलकाता लेकर जा रहे थे।कोलकाता में इसका दोगुणा दाम मिलता है। आरपीएफ ने कागजी प्रक्रिया के बाद जब्त प्रतिबंधित कफ सिरप को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो राँची के सुपुर्द कर दिया है।पूरे ऑपरेशन में रेल पुलिस की निरीक्षक सुमन झा, उपनिरीक्षक सूरज पांडेय, सचिन कुमार और टास्क फोर्ट में डीके सिंह, आरके सिंह, आलम, संजय, एसपी रॉय और शक्ति सिंह शामिल थे. वहीं मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के पदाधिकारियों ने कहा कि रेल पुलिस का अभियान जारी रहेगा।