राँची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में गांजा की बरामद

राँची। जिले के ओरमांझी थाना पुलिस ने एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज 95 किलो गांजा बरामद की है। बताया गया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा राज्य से आ रहे गांजा तस्कर राँची होते हुए दिल्ली जाने वाले हैं। एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सभी थानेदार को चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। ओरमांझी थाना प्रभारी को चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध कार पर नजर पड़ी। पुलिस को नजदीक आते देख कार ड्राइवर ने अपने कार को मेहता होटल के पास छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उस कार से 13 पॉकेट गांजे की बरामद की गई है।इस सम्बंध में ओरमांझी थाना प्रभारी ने बताया कि कुल 95 किलो गांजा इस पॉकेट में था। पुलिस ने कार से पांच राज्य के नंबर प्लेट जब्त किए। पुलिस ने बताई की उड़ीसा, दिल्ली, झारखण्ड समेत कई राज्य के नंबर प्लेट उसके गाड़ी में मौजूद थी। झारखण्ड में प्रवेश करते समय उन्होंने झारखण्ड राज्य का नंबर प्लेट लगाकर राँची में प्रवेश किया था। पुलिस को सूचना मिल रही है कि राँची के कुछ गांजा तस्करों से उसके संपर्क थे और गांजा तस्कर के पास गांजा सप्लाई करते हुए हुए दिल्ली जाने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने गांजा तस्कर के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।