Jharkhand:सिमडेगा एसपी ने गुमला एसपी को दी बधाई,गुमला में मारे गए इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव के उप्पर सिमडेगा जिले में 17 मामले दर्ज है

सिमडेगा।झारखण्ड के गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सली एवं पुलिस के द्वारा हुए मुठभेड़ में 15 लाख के कुख्यात इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव को सुरक्षा बलों के द्वारा मुठभेड़ में मार गिराया। इस उपलब्धि पर गुरुवार को सिमडेगा एसपी डॉ शम्स तबरेज ने गुमला एसपी हरदीप पी जनार्दन को बधाई देते हुए कहा कि लगातार गुमला पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नक्सली मारे जाने के बाद जिले के क्षेत्र में अमन-चैन बनी रहे और उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों के खिलाफ सिमडेगा जिला के अलग-अलग थाने में कुल 17 अलग-अलग मामले दर्ज हैं।जिसमें वह फरार चल रहा था और लंबे समय से सिमडेगा पुलिस उसकी तलाश में थी।उन्होंने बताया कि 2010 से लेकर 2020 तक लगातार सिमडेगा जिला के कोलेबिरा बानो सिमडेगा ठेठईटांगरट आदि थाना क्षेत्रों में लगातार आतंक के पर्याय के रूप में आतंक मचाता रहा।जिसे पुलिस काफी अरसे से खोज रही थी।गुमला की पुलिस के द्वारा मार गिराने के बाद एक कुख्यात नक्सली की तलाश सिमडेगा पुलिस के लिए खत्म हो गई और साथ ही उन्होंने कहा की आगे भी पुलिसिया कार्रवाई करते हुए बाकी बचे हुए लोगों को तलाश करते हुए सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा।
रिपोर्ट-विकास साहू,सिमडेगा