Ranchi:पुलिस ने किया अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन,दो गिरफ्तार,अर्ध निर्मित हथियार सहित कई समान बरामद

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची की पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सोमवार की देर कार्रवाई करते हुए जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र स्थित सांगा गांव में चल रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.मौके से पुलिस ने कई अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद किया है।दो लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

बताया गया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि पिठोरिया के सांगा गांव निवासी जुगल लोहरा उर्फ बहरा अवैध गन की फैक्ट्री चलता है। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने आरोपी जुगल के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।दोनों हथियार निर्माण करते थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से एक अर्ध निर्मित सिंगल बैरल का पिस्टल, लड़की के बंदूक का ढांचा, भट्टी को गर्म करने वाली मशीन के अलावा देसी पिस्टल और कुछ गोलियां बरामद की हैं।