Ranchi:बीएसएफ का खुद को जवान बता घर का अग्रिम भाड़ा देने के नाम पर ठगे एक लाख रुपये

राँची।खुद को बीएसएफ का जवान बता भाड़ा देने के नाम पर करीब एक लाख रुपए ठगी की मामला गोंदा थाना में दर्ज हुआ है। गोंदा थाना क्षेत्र के सिदो कान्हू पार्क के सामने रहने वाले विनय कुमार साहू (58) ने ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 30 दिसंबर को उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने उनका घर किराए पर लेने के लिए अग्रिम भाड़ा देने की बात कही। उसने कहा कि उसका नाम अशोक कुमार है। बीएसएफ में होने की वजह से रुपए आर्मी खाता से आएगी। उसने यह भी कहा कि मेरे वरिष्ठ अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत फोन करेंगे। फिर उसने विनय कुमार साहू के खाते से फोन पे पर पैसे देने के नाम पर चार बार में 99,997 रुपए की निकासी कर ली। जैसे ही पैसे निकासी का मैसेज उनके मोबाइल पर आया,उन्होंने तुरंत बैंक को इसकी जानकारी दी और अपना एकाउंट ब्लॉक कराया।उसके बाद गोंदा थाना में मामला दर्ज कराया।इधर गोंदा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रवि ठाकुर ने बताया कि प्राथिमिकी दर्ज करते हुए,मामले की छानबीन की जा रही है।