Ranchi:प्राचीन श्री राम मंदिर में एक युवती की शादी विश्व हिंदू परिषद और श्री राम मंदिर की ओर से कराया गया

राँची।राजधानी राँची के चुटिया में आज़ महानवमी के दिन प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया के प्रांगण में एक कन्या का विवाह सम्पन्न हुआ।बताया गया कि ये विवाह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद श्री राम नगर चुटिया एवं श्री राम मंदिर के तरफ से किया गया।कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी ,विश्व हिंदू परिषद,लड़की के परिजन,लड़का के परिजन और चुटिया क्षेत्र के कई लोग शामिल हुए।सभी ने नवदम्पति को आशीर्वाद दिया।

इस विवाह कार्यक्रम के संदर्भ में विश्व हिंदू परिषद राँची के अध्यक्ष कैलाश केशरी ने बताया कि नगड़ी निवासी दिनेश केशरी की पुत्री और आरा निवासी कृष्ण कुमार केशरी का विवाह श्री राम मंदिर में सम्पन्न हुआ है।उन्होंने कहा कि लड़की पक्ष की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण और लड़की की उम्र भी ज्यादा हो गई थी जिसस लड़की की शादी में काफी समस्या आ रही थी।उसके बाद श्री राम मंदिर के लोगों और विश्व हिन्दू परिषद ने पहल की और योग्य लड़का को ढूंढा गया और लड़की की शादी सम्पन्न कराया।मंदिर परिसर में शादी सम्पन्न होने के बाद दुल्हन को आशीर्वाद देकर विदा किया।वहीं कई लोगों ने दुल्हन को उपहार भी भेंट किये।