चाईबासा:तेज रफ्तार में कार का अगला चक्का ब्लास्ट हो गया,बाल बाल बचा पत्नी-पत्नी और दो बच्चे

चाईबासा। झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम के सिंहपखरिया-बलंडिया मुख्य सड़क पर गुड़ा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।बताया गया कि गुरुवार सुबह आसनसोल से एक परिवार ओड़िशा के बड़बिल जा रहा था। उसी दौरान सुबह 10 बजे गुड़ा गांव के पास अगला चक्का ब्लास्ट हो गया। जिससे अनियंत्रित होकर 200 फीट खेत के अंदर जाकर कार पलट गई।कार के अंदर पति पत्नी और दो बच्चे थे, गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।इधर सूचना मिलते ही झिंकपानी थाना प्रभारी रवि रंजन घटनास्थल पहुंचकर परिवार को बड़बिल भेजवाए। वही पलटी हुयी कार को जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि रंजन ने कहा कि 10 बजे सूचना मिली कि एक कार गुड़ा गांव के पास पलट गई है । घटनास्थल पहुंचकर देखे तो परिवार को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ । उन्हें सुरक्षित तरीके से ग्रामीण बाहर निकाल कर रख लिए थे। उसके बाद वाहन की मदद से उन्हें बड़बिल भेजा गया। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क पर तेजी से चालक कार चला रहा होगा, जिस से नियंत्रण खोने की वजह से कार पलट गई। गनीमत रहेगी किसी को नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने दुर्घटना में पूरी तरह मदद की।