Ranchi:राज्य में अपराधी बेलगाम,कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त,राज्य में माफिया राज कायम सरकार और प्रशासन मौन-संजय सेठ

राँची।राँची के सांसद संजय सेठ ने अनुसूचित जन जाति मोर्चा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष जीतराम मुंडा की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है।ज्ञात हो कि जितराम मुंडा भाजपा द्वारा आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लेकर वापस लौट रहे थे ओरमांझी के पालू स्थित एक होटल के समीप अपराधियों द्वारा गोली मारकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। सांसद सेठ ने कहा राज्य में अपराधियों का राज कायम हो गया है।यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।अपराधी प्रशासन को ठेंगा दिखा कर अपराध कर रहे हैं। राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है।उन्होंने कहा कि इस राज्य में ना तो जज,वकील पत्रकार,व्यापारी,सहित सभी वर्ग अपराधियों से त्रस्त है।राज्य में माफिया राज कायम है।वहीं सांसद संजय सेठ ने सरकार और प्रशासन से 24 घंटे में हत्यारों को गिरफ्तार करे।सांसद ने इस घटना पर मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

केंद्रीय मंत्री पहुँचे
राँची जिला ग्रामीण एसटी युवा मोर्चा के अध्यक्ष जीतराम मुंडा की ओरमांझी में गोली मारकर हत्या की खबर सुनकर केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा अस्पताल पहुँचे।कहा- “पूरी तरह प्रशासनिक विफलता का परिणाम है।जीतराम मुंडा जी को पहले से ही जानलेवा हमले की आशंका थी।उनपर पहले भी हमला हो चुका था।इसकी सूचना पूरे प्रशासनिक अमले को थी।उन्होंने आर्म लाइसेंस के लिए भी आवेदन दिया था।लेकिन,प्रशासन ने न तो उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करायी और न ही आर्म्स लाइसेंस दिया।मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी इस पूरे मामले की जांच कराएं और इस मामले में हुई प्रशासनिक चूक को सार्वजनिक करें।”