Ranchi:बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर 75 हजार रुपए की फिर ठगी

राँची।बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर ठगी का सिलसिला जारी है। इस बार चुटिया अनंतपुर निवासी अमिताभ मिश्रा के साथ बिजली बिल अपडेट के नाम पर 75 हजार रुपए की ठगी हो गई है। अमिताभ मिश्रा ने अज्ञात मोबाइल नंबर के विरुद्ध चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सात अगस्त को 12.30 बजे उन्हें एक मोबाइल पर मैसेज आया। मैसेज में बिजली बिल अपडेट करने के लिए कहा गया था। अपडेट नहीं कराने पर बिजली काट देने की बात कही गई थी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8102003313 पर अति शीघ्र संपर्क करने को कहा गया था। मैसेज में यह भी कहा गया था कि आप बिजली बिल अ़ॉन लाइन अपडेट कर सकते है। अपडेट करने के लिए बताया गया था कि रजिस्टर्ड नंबर से क्विक सपोर्ट एप इंस्टाल कर डेबिट कार्ड से पहले दो रुपए ट्रांसफर कर बिजली बिल अपडेट करे। जैसे ही अमिताभ मिश्रा ने क्विक सपोर्ट एप इंस्टाल कर उसमें दो रुपए डाले, उनके खाते से 75 हजार रुपए निकल गए इसका मैसेज उन्हें मोबाइल पर मिला। तब वे समझ पाए कि बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर उनके साथ ठगी हुई है। इसके बाद उन्होंने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।