Ranchi:अधिवक्ता मनोज झा हत्याकांड में पांच अपराधी गिरफ्तार,एसएसपी करेंगे पूरे मामले का खुलासा

राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों अधिवक्ता मनोज कुमार झा की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी।इस हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हत्या कांड में शामिल पाँच अपराधी को गिरफ्तार कर लिया हैं।तीनों से पुलिस कर रही पुछताछ।अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही हैं।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर बनी टीम ने कार्रवाई की है।बताया जा रहा है बुंडू एसडीपीओ अजय के नेतृत्व में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है।आज वरीय पुलिस अधीक्षक कर सकते हैं मामले की खुलासा।

बता दें वकील मनोज कुमार झा की हत्या 26 जुलाई को रड़गांव में हुई थी।जब वे संत जेवियर संस्था के द्वारा बनाये जा रहे काॅलेज भवन की देखरेख के लिए गये थे,और कार्य स्थल में ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी।
मामले में जमीन विवाद का मामला सामने आया था जिसमें अफसर आलम उर्फ छोटु का नाम सामने आया है।
घटना के बाद मामला हाई-प्रोफाइल होने के बाद जिला पुलिस ने काफी सक्रियता दिखाते हुए ताबड़ तोड़ कार्रवाई करते हुए कुछ सफलता पायी है।