Ranchi:कई दिनों से लापता युवती बुर्के में पहुँची थाना,कोर्ट ने भेजा माँ-बाप के पास,कोर्ट परिसर में करीब चार घंटे तक चला ड्रामा

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची के धुर्वा इलाके से दिसंबर 2021 से गायब युवती को लेकर पुलिस सोमवार को राँची सिविल कोर्ट पहुंची।जहां उसका 164 का बयान दर्ज कराये जाने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही युवती के परिजनों ने अपनी बेटी को अपने साथ अपने घर ले जाने की इजाजत कोर्ट से मांगी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। राँची सिविल कोर्ट में करीब चार घंटे तक चले ड्रामे के बाद सीजीएम कोर्ट के आदेश पर युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।दरअसल,युवती के परिजनों ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि उनकी बेटी कुछ दिनों से लापता है। प्राथमिकी में इस बात का भी ज़िक्र था कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।प्राथमिकी दर्ज होने के कुछ दिनों बाद युवती बुर्के में अचानक थाने पहुंचती है और कहती है कि सैफ नाम के युवक ने उससे शादी कर ली है। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर न्यायालय पहुंचती है। परिजनों की तरफ से न्यायालय में उपस्थित अधिवक्ता के मुताबिक, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर युवक सैफ ने तेनुघाट में कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन दिया है।जब कोर्ट मैरिज के लिए दिये गये आवेदन से संबंधित नोटिस परिजनों तक पहुंचा, तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ
इस बीच सोमवार को राँची सिविल कोर्ट में थोड़ी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।