Ranchi:करीब 17.50 लाख का सोना लेकर भागने वाले स्टॉफ को कोतवाली पुलिस ने सिमडेगा से किया गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची से 350 ग्राम सोना करीब 17.5 लाख रुपए मूल्य का लेकर भागने के आरोपी दिनेश कुमार मिश्रा को कोतवाली पुलिस ने सिमडेगा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 165 ग्राम सोना भी बरामद किया है। आरोपी दिनेश कुमार मिश्रा के विरुद्ध कटहल मोड़ अरगोड़ा निवासी सूरज सेठ ने कोतवाली थाने में छह अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सूरज सेठ का सोने के होलसेल का कारोबार जयपुर ज्वेलर्स के साथ होता है। एक अप्रैल को सूरज सेठ ने अपने ऑफिस के स्टॉफ आरोग्य भवन बरियातू निवासी दिनेश कुमार मिश्रा को सोने का सामान लाने के लिए जयपुर ज्वेलर्स भेजा था। लेकिन वे जयपुर ज्वेलर्स से 350 ग्राम सोने लेकर निकलने के बाद वापस ऑफिस नहीं पहुंचे। इसकी पड़ताल सूरज सेठ ने की वहां लगे सीसीटीवी को जांचा तो पाया कि वे सोना लेकर निकले है। इसके बाद उनके मोबाइल पर फोन किया तो वह स्विच अॉफ मिला। इसके बाद सूरज सेठ ने उनकी पत्नी को फोन कर संपर्क किया। उनकी पत्नी ने बताया था कि उनके भाई का निधन हो गया है इसलिए वे बनारस गए हुए है। इसके बाद सूरज सेठ ने 350 ग्राम सोना लेकर भागने की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।