रामगढ़ उपचुनाव:एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज की,कांग्रेस को आजसू उम्मीदवार ने करीब 22 हजार वोटों से हराया..

रामगढ़।झारखण्ड में एनडीए के आजसू उम्मीदवार ने रामगढ़ उपचुनाव जीत लिया है। आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने यूपीए के कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को हराया।इस जीत के साथ ही आजसू का एकबार फिर से रामगढ़ सीट पर कब्जा हो गया है। आजसू ने यह उपचुनाव 21 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है।जीत के बाद एनडीए खेमे में खुशी की लहर है।उपचुनावों में हार का सिलसिला तोड़ते हुए एनडीए ने यह उपचुनाव जीत लिया है।जीत से एनडीए के लोग काफी उत्साहित हैं। जीत हासिल करने के बाद सुनीता चौधरी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता महिला का उत्थान और विकास करना होगा।वहीं जीत के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी।

गिरिडीह से आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने इस के लिए जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ यह चुनाव हुआ।सरकार को नकारते हुए यहां की जनता ने एनडीए को जीत दिलाई है।उन्होंने कहा कि यह परिणाम बता रहा है कि आने वाले 2024 के चुनाव में क्या परिणाम आएंगे।उन्होंने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं ने सरकार की वादाखिलाफी के बारे में जानकारी क्षेत्र की एक-एक जनता को दिया। इसी का परिणाम रहा कि रामगढ़ की जनता ने महागठबंधन के प्रत्याशी को पूरी तरह से नकार दिया है।