सिमडेगा:कोलेबिरा थाना क्षेत्र में लूटकांड में शामिल 3 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिमडेगा।झारखण्ड में सिमडेगा पुलिस ने छठे दिन बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सिमडेगा एसपी डॉ शम्स तबरेज में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि कोलेबिरा पुलिस ने वाहन लूट कांड के आरोप में सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों पर आरोप है कि 5 वाहन चालकों से इन्होंने हजारों रुपए की लूट की थी।आरोपियों में से एक पुलिस गिरफ्त से फिलहाल बाहर है।एसपी ने बताया कि कोलेबिरा गांगुटोली मेन रोड स्थित हरदीबेडा रुड़की नदी के पास 16 जुलाई की रात अपराधियों द्वारा तीन डंफर, एक चार पहिया, और एक मोपेड सवार से मोपेड समेत हजारों रुपए की लूटपाट की गई थी। इस संबंध में पीड़ितों द्वारा कोलेबिरा थाना में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में गहन छानबीन कर गुप्त सूचना के आधार पर अनूप तोपनो को जलडेगा ब्लॉक के कोलोमडेगा पहान टोली से, रेयाडन डांग को कोलेबिरा ब्लॉक के डोमटोली के बरहालेटा और रोहित कोंगाड़ी को झपला टेपराबसा से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने लूटा गया 1800 रुपए, एक मोबाइल और एक पर्स बरामद किया है। एसपी ने बताया कि सिमडेगा पुलिस लगातार छठे दिन सफलता हासिल करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।एसपी ने कहा कि अपराध छोटा हो या बड़ा हो सिमडेगा पुलिस के नजर पर आने में देर नहीं लगेगी और तत्काल आरोपी सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा है कि जो भी इस तरह के कार्य कर रहे हैं वह समय रहते छोड़ दें।
रिपोर्ट:विकास साहू,सिमडेगा