पंचखेरो डैम हादसा:एनडीआरएफ़ की टीम ने 6 शवों को डैम से बाहर निकाला,दो की तलाश जारी है

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत कोडरमा और गिरिडीह जिले की सीमा स्थित पंचखेरो डैम में रविवार सुबह 11 बजे नाव पलट जाने से 8 लोगों के डूब गए थे। इनमें सात बच्चे व किशोर शामिल हैं। लापता हुए इन आठ लोगों में छह लोगों का शव बरामद हुआ है। पंचखेरो डैम में डूबे लोगों की तलाश एनडीआरएफ़ की टीम द्वारा दूसरे दिन भी जारी है। यहां NDRF की टीम डैम में सुबह से तलाशी अभियान चला रहा है जिसमें अभीतिक 6 शवों को बाहर निकाला जा चुका है।घटना के दूसरे दिन सुबह से ही गिरिडीह और कोडरमा जिला के अधिकारियों यहां पहुंच गए।वहीं NDRF राँची की टीम इंस्पेक्टर सरोज कुमार के नेतृत्व में लगातार अपना काम कर रही है।बताया कि अभी तक 6 शवों को बाहर निकाला गया है।बांकी की तलाश जारी है।

जिन मृतकों के शव डैम से बाहर किया गया है

Name-Sitaram Yadav s/o vasudev yadav
Age -40yrs
Village- khetho
P.S – Ghorthama
District-. Giridhie

Name – Shajal kumari S/o Sitaram Yadav
Age – 14 yrs
Village – Khetho
P.S – Ghorthama
District- Giridhie

Name – Sandhya Kumari
Father – Pardeep singh
Age – 17 yrs
Village – Khetho
P.S – Ghorthama
District – Giridhi

Name – Amit Kumar
Father – Praphul Singh
Age -14
Village – Khetho
P.S – Ghorthama
District – Giridhie

Name – Rahul Kumar
Father – Praphul Singh
Age -17
Village – Khetho
P.S – Ghorthama
District – Giridhie

Name – Shivam Singh
Father – Pardeep Singh
Age -12
Village – Khetho
P.S – Ghorthama
District – Giridhie

नाव हादसे में ये हुए थे लापता:

42 वर्षीय सीताराम यादव 14 वर्षीय सेजल कुमारी 10 वर्षीय राजकुमार यादव 03 वर्षीय समीक्षा कुमारी 08 वर्षीय शिवम कुमार 08 वर्षीय बिट्टू कुमारी 15 वर्षीय राहुल कुमार सिंह 12 वर्षीय अमित कुमार सिंह शामिल है।

बीच डैम में पहुंचते ही नाव डूब गई

जानकारी के अनुसार, सभी लापता लोग प्रदीप सिंह, प्रफुल सिंह और सीताराम यादव के परिवार के हैं. नाव डूबने के बाद प्रदीप सिंह तैरकर बाहर निकले गए. इसके बाद उन्होंने नाव के साथ लोगों के डूबने की जानकारी अन्य लोगों को दी. बताया कि सभी लोग एक लकड़ी की नाव पर सवार होकर बोटिंग कर रहे थे. नाव बीच डैम में पहुंच कर डूब गई।