पलामू एसीबी ने राजस्व कर्मचारी को घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार।

गढ़वा. पलामू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार सुबह राजस्व कर्मचारी को घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ मेदिनीनगर ले गई। जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने इस संबंध में पलामू एसीबी के कार्यालय में लिखित शिकायत दी थी जिसके बाद एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है।

जमीन के म्यूटेशन के लिए लिया था रुपए

एसीबी की टीम के मुताबिक, आरोपी की पहचान मेराल अंचल के राजस्व कर्मचारी शंकर पांडे के रूप में की गई है। राजस्व कर्मचारी ने गढ़वा के मेराल थाना क्षेत्र के अटौला गांव में एक प्लॉट के म्यूटेशन के लिए दो हजार रुपए की घूस मांगी थी। योजना के मुताबिक, शिकायतकर्ता मंगलवार सुबह करीब 10 बजे आरोपी राजस्व कर्मचारी के गढ़वा टाउन हॉल के पास दीपवा मोहल्ला स्थित किराए के मकान पर पहुंचा। यहां जैसे ही शिकायतकर्ता ने घूस की रकम दी, एसीबी की टीम ने आरोपी को धर दबोचा। एसीबी के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके आवास पर भी छापेमारी की गई। इस दौरान उसके घर की तलाशी ली गई। फिलहाल, आरोपी को पूछताछ के लिए एसीबी की टीम मेदिनीनगर ले गई है।