Ranchi:जेई नियुक्ति परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक मामले में मास्टर माइंड पटना से गिरफ्तार…

राँची। 3 जुलाई 2022 को झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई कनीय अभियंता नियुक्ति परीक्षा का परीक्षा से दो घंटे पहले प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस मास्टर माइंड अभिषेक कुमार पिता चंद्रेश्वर सिंह को पटना कंकड़बाग के पत्रकार नगर से नामकुम थाना पुलिस गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे पटना से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर राँची ले आई एवं पूछताछ कर जेल भेज दिया है।इस मामले में पुलिस ने पूर्व में आरोपी रंजीत मंडल एवं दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

बताया जाता है कि सभी गिरोह बनाकर बिजनेस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड चलाते हैं जिसके तहत इस तरह के गलत काम करते हैं।बता दें झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कनीय अभियंता की नियुक्ति को लेकर 3 जुलाई 2022 को सुबह 10 बजे से लिखित परीक्षा ली गई थी। परंतु परीक्षा से दो घंटे पहले ही प्रश्न पत्र लीक होकर वायरल होने लगा। परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था।इस मामले में महुदा धनबाद के अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार सिंह (पिता गोपाल प्रसाद महतो) ने 14 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया। जिसमें आरोप सही पाया गया।आरोपी के पास से मोबाइल जब्त किया गया। जिसके व्हाट्सएप नंबर से प्रश्न पत्र वायरल किया गया था।

इधर सूत्रों से जानकारी मिली है कि पटना से गिरफ्तार आरोपी अपने आप को कोर्ट का कर्मी बताकर धौंस दिखा रहा था।पुलिस छानबीन में जुटी है सही में कोर्ट का कर्मी है या नहीं।