Breaking:करीब एक महीने बाद राँची पुलिस ने लापता सुधा डेयरी के इंजीनियर को किया बरामद

राँची।बुधवार सुबह की बड़ी खबर सुधा डेयरी के लापता इंजीनियर सुजीत कुमार को 27 दिन बाद राँची पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने लापता इंजीनियर को बरामद कर लिया है।गौरतलब है कि
एसएसपी के द्वारा गठित एसआईटी की चार टीम लापता इंजीनियर को खोजने में जुटी हुई थी।बताया जा रहा है कि राँची पुलिस ने खादगढ़ा बस स्टैंड से इंजीनियर को बरामद किया है।धुर्वा थाना पुलिस उसे अपने साथ ले गया है।जिससे पूछताछ जारी है।धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि इंजीनियर सुजीत कुमार राँची से भगाने के बाद गोला,धनबाद,कोलकाता,भागलपुर,देवघर,पूर्णिया में रहा।जब पुलिस पूर्णिया में मोबाइल लोकेशन के आधार पर पहुँची तो पूर्णिया से भागकर राँची आया।मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही खादगढ़ा बस स्टैंड से बरामद कर लाया गया।पूछताछ में इंजीनियर ने बताया कि डिप्रेशन में राँची से भागा था।

22 दिसंबर से थे लापता

इंजीनियर सुजीत कुमार बीते 22 दिसंबर 2021 की सुबह 9.30 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकले थे. सीसीटीवी फुटेज में वे प्लांट के अंदर आते दिखते हैं, लेकिन इसके बाद से उनका कोई अतापता नहीं चला था. वे उनके लापता होने के बाद से पत्नी सहित परिजन धुर्वा स्थित सुधा डेयरी के गेस्ट हाउस पहुंचे थे. सुजीत कुमार मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के तारगेयर गांव निवासी हैं