उग्रवादियों ने बालू माफियाओं को अवैध खनन बंद करने की दी चेतावनी

 

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में टीपीसी उग्रवादियों ने बालू माफियाओं को अवैध खनन बंद करने की चेतावनी दी है।जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के आर्सेलटांड जंगल में टीपीसी ने पोस्टर जारी कर यह चेतावनी हैं। अनदेखी करने पर फौजी कार्रवाई की बात भी कही गई है।टीपीसी के द्वारा जारी किए गए पोस्टर में कहा गया हैं कि सभी गाड़ी मालिक को जानकारी दिया जा रहा है कि नदी से बालू उठाकर बेचना बंद करे।बालू का अपने लिये और अपने आसपास के क्षेत्र के लिये उपयोग करे।लेकिन आपलोग मनमानी के कारण बालू, दूसरे यहां बेच रहे है।इससे आसपास के लिये समस्या हो सकता है। इससे पहले भी संगठन गाड़ी मालिक को जानकारी दिया था इसलिये आज के बाद जंगल में कोई भी गाड़ी प्रवेश नहीं करेगा। बताने के बाद भी नहीं माने तो गाड़ी पकड़ाने पर फौजी कार्रवाई की जाएगी। बालू उठाव के वजह से जंगल बर्बाद हो रहा है, इसे अविलंब बंद करे।