महारुद्र यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलशयात्रा,18 फरवरी को मनाया जाएगा महाशिवरात्रि महोत्सव….

राँची।नामकुम के शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ ट्रस्ट के तत्वाधान में होने वाले दसवें महारुद्र यज्ञ,शिवरात्रि महोत्सव एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव को लेकर सोमवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई।कलश शोभायात्रा में शामिल 1501 महिलाओं ने घाघरा स्थित स्वर्णरेखा नदी से कलशों में जल भरा एवं बोलबम का नारा लगाते हुए 11 किलोमीटर पैदल चलकर शिवलोक धाम स्थित यज्ञ स्थल पहुँची। कलशयात्रा जहां से गूजरी ॐ नमः शिवाय जयघोष गुंजायमान रहा। मुख्य आचार्य अमित जी ने काशी विश्वनाथ से आए विद्वानों एवं स्थानीय पुजारियों के सहयोग से कलश स्थापित,बेदी पूजन एवं यज्ञ मंडप प्रवेश कराया।इसके बाद देवताओं का आह्वान कर अग्नि उत्पन्न कराया।

ट्रस्ट की ओर से भोग प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।रास्ते में कई जगह समाजसेवियों ने पानी,चाय, फल का वितरण किया। अध्यक्ष दयानंद राय ने बताया कि सोमवार से 16 फरवरी तक यज्ञ चलेगा। 17 फरवरी को पूर्णाहुति होगी। 18 फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव एवं भंडारा आयोजित किया जाएगा।

इधर कलशयात्रा में खिजरी विधायक राजेश कच्छप,जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा,जिप सदस्य बिपिन टोप्पो,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, अशोक मुंडा,अशोक नायक, अखिलेश यादव,समीर राय, सुरेश बैठा, रामाधार सिंह,फुलेश बैठा, भीम राय,अशोक राय, रुद्रेश्वर राय, संतोष टोप्पो,सूरत राय,मोहन शर्मा, दिनेश सिंह, बिजेंद्र राय,दिनेश चंद्र प्रमाणिक,मधु राय,राजू राय,विजय राय, मनोज राय, कैलाश महतो, रामाशंकर सिंह, मनोज सिंह, सुजीत सिन्हा,विजय राय, रविन्द्र खंडित,बंटी सिंह , राजेश वर्मा आदि शामिल थे।