#महंगा पड़ा बाबा का आशीर्वाद :ताबीज़ देकर किया वश में और देखते ही देखते सांप वाले साधु बाबा ने उड़ा लिए 85 हज़ार की हीरे की अंगूठी

महंगा पड़ा बाबा का आशीर्वाद :- ताबीज़ देकर किया वश में और देखते ही देखते सांप वाले साधु बाबा ने उड़ा लिए 85 हज़ार की हीरे की अंगूठी

राँची।ठगी का अनोखा तरीका सामने आया है।एक साधु बाबा से आशीर्वाद लेना एक व्यक्ति को काफी महंगा पड़ गया। देखते ही देखते पल भर में साधु ने उंगली से 85 हज़ार रुपय कीमत की हीरे की अंगूठी उड़ा दी। घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र में की है। जहा एक साधु ने एक व्यक्ति को ताबीज दिया। फिर आशीर्वाद देने के चक्कर मे उसकी दोनो हथेली पकड़ उसके उंगली से 85 हज़ार के हीरे की अंगूठी उड़ा ली। इस संबंध में पुंदाग निवासी राजेश कुमार ने चोरी की प्राथमिकी अरगोड़ा थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर उक्त साधु को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

10 रुपय सांप वाला बाबा को दिया तो बाबा ने दी ताबीज़ और ले उड़े हीरे की अंगूठी

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राजेश एक सितंबर को अपने बड़े भाई के घर अरविंद नगर हरमू आए थे। सुबह 9 बजे वे अपनी गाड़ी से अपने ड्राइवर के साथ अरविंद नगर से निकले। वहां से निकले ही थे कि उन्हें एक गले मे सांप लपेटे साधु मिला। साधु उनकी गाड़ी के पास आकर उनसे पैसे मांगने लगा। राजेश ने साधु और सांप का आशीर्वाद लेकर 10 रुपय का एक नोट दिया। पैसे लेने के बाद साधु ने अपने पास से एक ताबीज़ निकली और राजेश को दिया। ताबीज़ देने के बाद साधु ने राजेश को हाथ जोड़ने को कहा। राजेश ने उसके कहें के अनुसार हाथ जोड़ और आंख बंद किया। लेकिन इसी दौरान लगा कि साधु ने उन्हें कुछ देर के लिए अपने वश में कर लिया। ताबीज़ को प्रणाम करने के बाद राजेश की कुछ समझ मे ही नही आया और उनके हाथ के अंगुली से 85 हज़ार रुपय मूल्य के हीरे की अंगूठी गायब हो गई। फिर साधु वहां से गायब हो गया। कुछ देर बाद जब राजेश सम्हले तो साधु वहां से गायब था। उन्होंने अपने अंगुली में देखा तो अंगूठी गायब थी। इसके बाद उन्होंने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर उस साधू को खोजने का काफी प्रयास किया। लेकिन साधु नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अरगोड़ा थाना में जाकर अपनी हीरे की अंगूठी की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई।