हार्डकोर माओवादी मनोज राय गिरफ्तार, गिरिडीह जिले में दर्जनों मामले में था वांछित

गिरीडीह:- हार्डकोर माओवादी मनोज राय को दबोचने में सफलता पायी. गिरफ्तार माओवादी के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. इसके खिलाफ जिले के पीरटांड़ थाना में पांच नक्सल केस, मधुबन थाना में दो, निमियाघाट और बगोदर में एक-एक केस दर्ज है. हाल ही में डुमरी के नावाडीह में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज से लेवी नहीं मिलने के कारण जेसीबी और मिक्सचर मशीन जलाने का मामला उस पर दर्ज है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद माओवादी मनोज राय ने कबूल कर लिया है कि डिग्री कॉलेज में जेसीबी और मिक्सचर मशीन को इसने संगठन के सहयोग से जलाया था. एसपी ने यह भी बताया कि पीरटांड़ में एक पुलिया विस्फोट कर उड़ाने के अलावे कई घटनाओं को इसने अंजाम दिया था. प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में एसपी ने बताया कि मनोज राय का संबध नागो दा के अलावे कृष्णा दा के दस्ते से भी था. साल 2012 में ही यह नागो दा के दस्ते से जुड़ा।