Jharkhand By Election 2020:दुमका व बेरमो में 3 बजे तक 59 और 56 प्रतिशत मतदान,मतदान जारी है।

राँची।झारखण्ड की दो सीटों दुमका और बेरमो में विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। ताजा अपडेट के मुताबिक दोपहर बाद 3 बजे तक दुमका में लगभग 59.10 प्रतिशत व बेरमो में 56.30 प्रतिशत मतदान हुआ है।मतदान जारी है बूथों पर मतदाता की लाइन लगी हुई है।

गौरतलब है कि बेरमो में जहां शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं दुमका में पांच बजे तक वोट पड़ेंगे। भारत निर्वाचन आयोग तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के तहत पूरी सावधानी व ऐहतियात के बीच मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

दुमका में पड़ते रहे हैं अधिक वोट

पिछले वर्ष हुए लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में दुमका में क्रमश: 67.19 तथा 66.89 फीसद वोट पड़े थे। वहीं, बेरमो में क्रमश: 60.85 तथा 60.82 फीसद ही वोट पड़े थे।