Jharkhand:पुलिस मुख्यालय स्थित डीजीपी ऑफिस में लंबे समय से जमे 10 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर.

राँची।झारखण्ड पुलिस मुख्यालय स्थित डीजीपी ऑफिस में पदस्थापित 10 पुलिसकर्मियों का गुरुवार को ट्रांसफर कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि जिन 10 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है,वह सभी काफी लंबे समय से डीजीपी ऑफिस में पदस्थापित थे।इसके अलावा इनमें से कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी है,जिनके ऊपर गोपनीयता भंग करने का आरोप लगा है।बताया जा रहा है कि उन पुलिसकर्मियों के द्वारा डीजीपी ऑफिस में आने वाले गोपनीय कागजात को पहले ही देख लिया जाता था।हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

जिन 10 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ:
बुधवार को संपन्न पुलिस स्थापना परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में डीजीपी ऑफिस में पदस्थापित जिन 10 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है।उनमें सत्यपाल राम और रितेश कुमार को चाईबासा जिला बल भेजा गया है।रमेश कुमार सिंह और रवि शंकर पांडे को लातेहार जिलाबल।संजय कुमार सिंह और मनोरमा चौधरी को लोहरदगा जिलाबल। इसके अलावा कमल साहू को साहिबगंज जिलाबल, सुशील कुमार को पलामू जिलाबल,मुकेश कुमार को गुमला जिलाबल और जहांगीर आलम को दुमका जिलाबल भेजा गया है।इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई है।