राँची की कार कुडू के जंगल से खून के धब्बों के साथ संदिग्ध अवस्था में बरामद, जांच शुरू।

लोहरदगा: कुडू थाना क्षेत्र के कोकर पतराटोली जंगल में मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार मिली है। कार संख्या जेएच01डी-0708 में खून के धब्बे भी पाए गए हैं। कार के शीशे भी टूटे हुए हैं। इस प्रकार से ऐसे हालात में कार मिलने से सनसनी फैल गई है। किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में कार रांची जिले के पिठोरिया निवासी शाहबाज अंसारी के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है। पुलिस को कार्य आस-पास में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। कार में खून के निशान मिलने से पुलिस किसी घटना की आशंका जता रही है। बताया जा रहा है कि जंगल में कार देखकर स्थानीय चरवाहों ने इसकी सूचना कुडू थाना पुलिस को दी। इसके बाद कुडू थाना प्रभारी हरिऔंध करमाली के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए कार को जब्त कर थाने ले आई है। साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कार को इस हालत में यहां पर छोड़कर कौन गया है। आखिर कार में कितने लोग सवार थे और कार में खून के धब्बे कहां से आए हैं। पुलिस को यह संदेह है कि किसी प्रकार की घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से कार को जंगल में लाकर छोड़ा गया है। पुलिस सभी बिदुओं पर जांच करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।