लातेहार पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन चोरों को किया गिरफ्तार, 20 मोटरसाइकिल बरामद।

बालूमाथ में चोरी की 20 मोटरसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार

लातेहार। लातेहार जिला के बालूमाथ, चन्दवा, लातेहार थाना क्षेत्र में लगातार मोटरसाईकिल चोरी की घटना पुलिस के लिए सरदर्द बनी हुई थी। आम लोगों में भी वाहन चोरी की घटना ने दहसत फैला रखा था। लगातार हो रहे वाहन चोरी की घटना जिले के पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई थी। आखिरकार जिले के पुलिस अधीक्षक ने चोरी किये गये मोटर साईकिल की बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी , बालूमाथ को निर्देशित किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर राजेश मण्डल के नेतृत्व में बालूमाथ थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान, पु०अ०नि० जगदेव पाहन तिर्की, पु०अ०नि० राज रौशन सिन्हा, परि०पु०अ०नि० जयदीप बोस , परि०पु०अ०नि० सुभम कुमार को शामिल कर छापामारी दल का गठन किया गया।

गठित छापामारी दल ने 15 फरवरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चोर गिरोह के तीन चोर मो0 दिलशाद, राजेश उरांव, मो0 रूस्तम को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। गिरफ्तार किये गए चोरों से पुछ ताछ करने पर उपरोक्त अपराधकर्मी अपना अपराध स्वीकार किया। लातेहार पुलिस ने पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार किए गए चोरों के निशानदेही पर लातेहार जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी के 20 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। इलाके के लोग पुलिस के लिए वाहन चोरों गिरफ्तारी और चोरी हुए वाहनों की बरामदगी को बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

1 . मो0 दिलशाद , पिता नेशार अहमद , ग्राम मासियातु 2 . मो० रूस्तम अली , पिता मो0 फखरूदीन , ग्राम मासियातु 3 . राजेश उरांव , पिता कामेश्वर उरांव , ग्राम बालू , टोला खैराही , तीनों थाना बालूमाथ , जिला लातेहार है।

छापामारी दल में बालूमाथ के अनुमण्डल पुलिस

पदाधिकारी रनवीर सिंह, बालूमाथ के पुलिस निरीक्षक राजेश मंडल, बालूमाथ के थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान, पु० अ० नि० जगदेव पाहन तिर्की, पु०अ०नि० राज रौशन सिन्हा परि० पु०अ०नि० जयदीप बोस परि० पु०अ०नि० सुभम कुमार स०अ०नि० प्रेम प्रकाश पाण्डेय सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।