Jharkhand:मांगों पर अनदेखी होने के कारण जेएसएलपीएस कर्मचारियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल.

सिमडेगा।जिला में कार्यरत आजीविका मिशन के कर्मचारियों ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने के कारण आज से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल को शुरूआत किया।झारखण्ड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे आजीविका मिशन के कर्मचारियों ने बताया कि कर्मचारियों का स्थायीकरण, वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता, भविष्य निधि में संस्थान द्वारा देय अंशदान राशि का भुगतान सुनिश्चित करने एवं हार्डशीप भत्ता देने सहित अन्य तरह के मिलने वाली सुविधाओं की मांग पूर्व से ही कर रहे थे।उनका कहना था कि मांगों को लेकर वे संबंधित अधिकारियों के समक्ष लगातार पत्राचार व अन्य माध्यमों से आवाज बुलंद कर रहे हैं परंतु इसे विभाग द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया. अधिकारियों के उदासीन रवैये से क्षुब्ध होकर आंदोलन को बाध्य हैं.और इसी को लेकर आज 14 दिसंबर से जेएसएलपीएस कर्मचारी अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे जब तक हमारी मांगों पर विभाग द्वारा कोई ठोस कदम न उठाया जाए।मौके पर जेएसएलपीएस के निरोध सामुएल मड़की, दयाल कुजूर,हेमंत कुमार बड़ाईक,मुंगेश्वर साहु, नीलमनी आईंद,अनिता बड़ाइक, रवि प्रकाश, कृष्णा धोबी, दीपक सिंह, गौतम साह,ललित सिंह, राधे प्रधान, अभिषेक लोहरा, धर्मेश चन्द्र, तुलसो मांझी सहित जिले के जेएसएलपीएस कर्मचारी अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे।इसकी जानकारी झारखण्ड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के सिमडेगा जिला मीडिया प्रभारी मुंगेश्वर साहु ने दी।