Jharkhand:पत्नी ने पति के साथ जाने से इंकार किया,पति ने ससुराल में दो मंजिला मकान से कूदकर दे दी जान

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में युवक ने ससुराल में छत से कूदकर जान दे दी है।आत्महत्या करने का जो कारण सामने आया है बड़ी चौकानें वाला है।।बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के साकची का रहने वाले एक युवक ने बोकारो के गोमिया क्षेत्र में अपने ससुराल के छत से कूदकर अपनी जान दे दी।युवक अपनी नवविवाहित पत्नी को लेने गोमिया के हजारी पटवा बस्ती अपने ससुराल आया था।लेकिन पत्नी द्वारा जाने से इंकार करने पर ससुराल के दो मंजिला मकान से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।इलाज के लिए राँची ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल गोमिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां प्राथमिक उपचार के बाद राँची रेफर कर दिया गया था।लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने रास्ते में मौत हो जाने की पुष्टि कर दी।इसके बाद जमशेदपुर से आए मृतक के परिजन राँची से शव लेकर गोमिया थाना पहुंच गए और पुलिस में मौखिक शिकायत दर्ज कराया।शिकायत मिलने के बाद पुलिस सुबह घटनास्थल पहुंचकर मामले की गहन छानबीन की।

इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने बताया कि कई बिंदुओं पर छानबीन किया जा रहा है।दोनो के परिजन ने बयान दर्ज कराया है।मृतक के परिजन का कहना है कि ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर मेरे बेटे ने छत से छलांग लगाकर अपनी जान दी है।वहीं दूसरा पक्ष ससुराल वालों का कहना है कि दामाद एचआईवी पॉजिटिव था।जिसकी जानकारी उनकी बेटी को हो गई थी।पति के साथ जीवन बिताने को तैयार नहीं थी और साथ जाने से मना कर रही थी।इसके बाद दामाद ने एकाएक दो मंजिला मकान के छत में चढ़कर छलांग लगा दिया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था।

बताया गया कि युवक का तीन माह पूर्व ही गोमिया के हजारी पटवा बस्ती में शादी हुई थी।सोमवार की घटना थी,जिसके मामले में पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की है और एफआइआर दर्ज की गयी है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।