झारखण्ड का पहला गैस शवदाह गृह राँची में शुरू, बीपीएल को 50% डिस्काउंट

राँची। झारखण्ड में प्रथम गैस शवदाह गृह हरमू में तैयार हो चुका है बताते चलें कि राँची नगर निगम द्वारा निर्मित शवदाह गृह का आज दिनांक 29 मई 2020 को राँची नगर निगम के महापौर श्रीमती आशा लकड़ा, उपमहापौर श्री संजीव विजयवर्गीय, राँची नगर निगम के स्वास्थ्य पदाधिकारी, वार्ड नंबर 26 के पार्षद श्री अरुण झा एवं नगर निगम के अभियंताओं तथा मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप राजगढ़िया की उपस्थिति में रिम्स अस्पताल से एक लावारिस शव को प्राप्त कर हरमू मुक्तिधाम स्थित इस नवनिर्मित गैस शवदाह गृह में उक्त शव का दाह कर परीक्षण किया गया जिसमें 40 मिनट का समय लगा।

अब यह शवदाह गृह सर्वसाधारण के उपयोग हेतु कुछ दिनों के बाद हमेशा के लिए खोल दिया जाएगा जिसमें समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी। यह शवदाह गृह राँची नगर निगम द्वारा मारवाड़ी सहायक समिति को संचालन हेतु प्रदान किया गया है जिसमें मारवाड़ी सहायक समिति ने तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए इस शवदाह गृह को एक माह में मरम्मत कर पूरा कर दिया। इस शवदाह गृह में शवदाह का जो चार्ज होगा उसमें बीपीएल वालों के लिए 50% की छूट होगी।