BigBreaking: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दिए संकेत, झारखण्ड में बढ़ सकता है लॉकडाउन!

राँची। झारखण्ड में बढ़ सकता है लॉकडाउन, सीएम हेमंत सोरेन ने इसके संकेत दिये हैं. उन्‍होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो राज्‍य में लॉकडाउन बढ़ाया जायेगा।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान 31 तक स्थिति का आकलन करेंगे। ज़रूरत पड़ी तो लॉकडाउन बढ़ाया भी जा सकता है। सरकार को कोई हड़बड़ी नहीं है। लोग स्वस्थ रहेंगे तभी बाकी चीजें होंगीं। मजदूरों के वापसी पर सीएम हेमंत सोरेन ने खुशी जाहिर की है. उन्‍होंने कहा कि झारखण्ड के मजदूरों को सुरक्षित वापस लाना सरकार की पहली प्राथमिकता है।सरकार हर माध्‍यम से चाहे ट्रेन हो, बस हो, या फिर हवाई जहाज से मजदूरों को वापस अपने राज्‍य लाने का काम कर रही है. राज्‍य के मजदूरों का स्‍किल भी टेस्‍ट किया जा रहा है ताकि उसे स्किल के आधार पर रोजगार से जोड़ा जा सके।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हवाई मार्ग द्वारा लेह से आने वाले हमारे श्रमिक भाई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं, जहां राज्य सरकार के प्रोटोकॉल अधिकारी द्वारा उनकी मदद की जा रही है. समयानुसार सभी साथी आज दिल्ली से रांची पहुंच जायेंगे. सभी को सुखद और सुरक्षित यात्रा के लिए उन्‍होंने शुभकामनाएं दी।